Courses Details

User Comment

Please enter your name
Please enter your email address
Please enter mobile number
Please enter Website URL
Please enter feedback

Testimonials

Input Device in hindi-इनपुट डिवाइस हिन्दी में

Start Date 01,January 1970

|

Ashwani Soni

|

60 hours

|

382 Join

|

English, Hindi

|

IT Job

Description


 

Input Device in hindi-इनपुट डिवाइस हिन्दी में

हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको Input Device in hindi के बारे में बताया जा रहा है तो चलिए शुरू करते है

इनपुट डिवाइस(INPUT DEVICE)

 कंप्यूटर में इनपुट डिवाइस हार्डवेयर उपकरण का एक भाग होता है उसका उपयोग सूचना प्रोसेसिंग सिस्टम जैसे कंप्यूटर या सूचना उपकरण के लिए डाटा और नियंत्रण सिग्नल प्रदान करने के लिए किया जाता है इनपुट उपकरण के उदाहरणों में कीबोर्ड माउस स्केनर डिजिटल कैमरा जायस्टिक  और माइक्रोफोन शामिल होता है

कीबोर्ड(keyboard)

 कीबोर्ड इनपुट डिवाइस के रूप में एक टाइपराइटर जैसा दिखता है

कीबोर्ड की विशेषताएं निम्नलिखित है

  • इसमें वर्णमाला के सभी अक्षर संख्याएं और कुछ विशेष चिन्ह शामिल होते हैं
  • यह एक टाइपराइटर कीपैड की तरह काम करता है लेकिन एक हाथ को हिलाने से जो कागज पर स्ट्राईक  करता है उसकी जगह पर यह कंप्यूटर को एक electronic pulse  भेजता है जो मॉनिटर पर एक करैक्टर प्रदर्शित करता है
  • की प्रेस पर एक सीपीयू को एक (american standard code for information interchange) (कोड अमेरिकन स्टैंडर्ड कोड फॉर इंफॉर्मेशन इंटरचेंज) भेजता है

माउस(mouse)

 यह डिवाइस है जिसका उपयोग एक इनपुट डिवाइस की तरह कंप्यूटर को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है माउस की विशेषताएं निम्नलिखित हैं

एक केबल माउस को कंप्यूटर से जोड़ता है जब माउस को पैड पर मुंह कराया जाता है तो स्क्रीन पर कर्सर मूव   करता है यह दोनों बटन और व्हील  के साथ पॉइंट और क्लिक करता है समानता left-click से सिलेक्ट या रन और राइट क्लिक से मेनू जनरेट करने के लिए होता है

स्कैनर(scanner)

 स्केनर का उपयोग कंप्यूटर मेमोरी में सीधे सूचना इंटर करने के लिए किया जाता है यह डिवाइस जिराक्स  मशीन की तरह काम करता है

ट्रैकबॉल(track ball)

ट्रैकबॉल माउस के उलटे डिजाइन के समान होता है यूज़र गेंद को सीधे इतन स्थानातरित  करता है जबकि डिवाइस स्वयं जाता है

जॉयस्टिक(joystick)

 एक इनपुट होती है जो कंप्यूटर सिस्टम में इनपुट  देने के लिए उपयोग किया जाता है गेम एप्लीकेशन में उपयोग किया था

लाइट पेन(light pen)

यह एक  इनपुट डिवाइस होता है जिसका उपयोग कंप्यूटर स्क्रीन पर लायंस या फिगर करने के लिए किया था सीटीआर स्क्रीन को छूता है जहां यह पास होते वक्त स्क्रीन पर रास्टर  को डिटेक्ट कर सकता है

OCR(Optical character reader)

ऑप्टिकल कैरक्टर रीडर यह एक तरह की रिपोर्ट डिवाइस होती है जो किसी के ऊपर पर अंकित अल्फान्यूमैरिक अक्षरों को पकड़ सकता है जिस टेक्स्ट को स्कैन करता है वह लोग फ्रीक्वेंसी लाइटसोर्स द्वारा प्रकाशित किया था

माइक्रोफोन(microphone)

इस तरह का इनपुट डिवाइस होता है जिसके इस्तेमाल इनपुट केरूप  में साउंड लेने के लिए किया जाता है हम इसे कंप्यूटर सिस्टम के सामने या पीछे पैनलके  जैट पोर्ट  से जोड़ते हैं और इसका उपयोग करते हैं

बायोमैट्रिक सेंसर(biometric sensor)

यह बायोमेट्रिक सेंसर एक डिवाइस (या विशिष्ट होने के लिए एक ट्रांसड्यूसर) हे जोकि विद्युत संकेतों में किसी व्यक्ति के बायोमेट्रिक विशेषता को परिवर्तित करता है आजकल फिंगरप्रिंट सेंसर इस स्पीच एंड जोमेट्री सिग्नेचर वेरिफिकेशन आदि जैसे कई प्रकार के मैट्रिक और संबंधित बायोमेट्रिक सेंसर का उपयोग किया जाता है

बार कोड रीडर- यह डिवाइस बारकोड रीडर करके इलेक्ट्रॉनिक पल्स में परिवर्तित करती है जो कंप्यूटर के द्वारा प्रोसेसड होती है यह बार कोड कुछ भी नहीं है लेकिन लाइट और डार्क बार्स  के रूप में कोडित डेटा  है

मैग्नेटिक इंक कैरक्टर रीडर(magnetic ink character reader)(MICCR)

यह एक  इनपुट डिवाइस यू मैग्नेटिक करैक्टर को रीड करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है ऐसे करैक्टर बैंक चेक पर पाए जाते हैं जिन्हें केवल एमआईसीआर डिवाइस के माध्यम से रीड किया जा सकता है

टच स्क्रीन(touch screeen)

टच स्क्रीन एक इनपुट और आउटपुट डिवाइस होता है जो की डिस्प्ले अक्सर एक एलसीडी या एलइडी(LED)  डिस्पले होता है लैपटॉप कंप्यूटर टेबलेट  स्मार्ट फोन होता है

 ग्राफिक टेबलेट(graphical tablet)

ग्राफिक टेबलेट ( डिजिटाइजर, ड्राइंग टेबलेट ड्राइंग पैड  ड्राइंग टेबलेट पेन टेबलेट  या डिजिटल आर्ट बोर्ड के नाम से भी जाना जाता है एक computer input device होता है जो एक उपयोगकर्ता को विशेष पेन जैसे stylus के साथ image एनीमेशन और graphical को हाथ से खिचनेमे सक्षम बनाता हैजिस तरह से एक व्यक्ति एक पेंसिल और कागज के साथ चित्र बनाता है इन tablet का उपयोग डाटा या हस्तलिखित हस्ताक्षरों को कैप्चर करने के लिए भी किया जा सकता

ओएमआर(OMR)

ऑप्टिकल मार्क जिसे ऑप्टिकल मार्क रीडर और ओएमआर भी कहा जाता है संरक्षण और परीक्षणों जैसे डॉक्यूमेंट रूपों से मानव चिन्हित डेटा को कैप्चर करने की प्रक्रिया होती है उन्हें प्रश्न वाली कल की परीक्षा के प्रश्न पत्रों को लाया रेड एरिया के रूप में पढ़ने के लिए उपयोग किया था

वेब कैमरा(web camera)

web camera एक digital camera होता है जो की computer से जुदा होता है यह जहा भी लगा है वहा से internet के माध्यम से किसी अन्य स्थान पर लाइव चित्र भेज सकता है कुछ web कैम USB पोर्ट के माध्यम से computer में प्लग किये जाते है लेकिन अन्य wireless होते है एक लोगिटेक web कैम सी 270 web कैम का example

 

निवेदन-आप सभी छात्र छात्रो से निवेदन है की अगर आपको यह कंटेंट(Input Device in hindi) आपके लिए उपयोगी() रहा हो तो आप दुसरे के साथ भी शेयर करे अपने तक ही सिमित न रखे धन्यवाद

Comments