Computer Operator in 2021-कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती 2021 RSMSSB
हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको Computer Operator in 2021 के बारे में बताया जा रहा है तो चलिए शुरू करते है
Contents
RSMSSB Computer Recruitment in 2021
RSMSSB के द्वारा कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए vacancy आ गयी है जो भी कैंडिडेट इस फॉर्म को अप्लाई करना चाहता है वह अप्लाई कर सकता है RSMSSB(Rajasthan Staff Selection Board)राजथान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड ,जयपुर से कंप्यूटर पोस्ट के लिए भर्ती के लिए अभिसूचना को जारी कर दिया गया है की इस फॉर्म के लिए जो भी कैंडिडेट इच्छुक हो वे सभी उम्मीदवार अप्लाई कर सकते है
कितने पोस्ट के लिए फॉर्म आई है ?
अगर इस फॉर्म की बात करे तो इस फॉर्म में 250 vacancy कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए दिया गया है
General | 79 Post |
EWS | 22 Post |
OBC | 46 Post |
EBC | 11 Post |
SC | 35 Post |
ST | 26 Post |
TSP Area | 30 Post |
Saharia | 1 Post |
चुने गए उम्मीदवार का written टेस्ट और इंटरव्यू होगा
इस फॉर्म को अंतिम तारिक कब तक है ?
इस फॉर्म को उम्मीदवार 8 सितम्बर के इस फॉर्म को भरना शुरू कर सकते है और इस फॉर्म की अंतिम तारिक आपका 7 अक्टूबर तक वैध है इस फॉर्म का एग्जाम आपका announce किया जायेगा इस लिए आप इस वेबसाइट से जुड़े रहे आपको अपडेट मिलता रहेगा
आप official वेबसाइट पर जाकर अपडेट चेक कर सकते है
इस फॉर्म का कितना उम्र होना चाहिए ?
इस फॉर्म के लिए ,यानी की जो भी उम्मीदवार इस फॉर्म को भरना चाहता है तो उसके लिए उस कैंडिडेट का उम्र आपका 18 से 40 के बीच होना चाहिए
इस फॉर्म के लिए योग्यता क्या होना चाहिए ?
उम्मीदवारों के पास गणित/सांख्यिकी/अर्थशास्त्र का डिग्री आपका होनी चाहिए और कंप्यूटर में डिग्री/डिप्लोमा/प्रमाण पत्र होना चाहिए। यानिकी उम्मीदवार के साथ mathematics अथवा statistics या फिर economics इन तीनो में से किसी एक सब्जेक्ट पर आपका डिग्री होना चाहिए और साथ ही साथ कंप्यूटर ओपेरोर के लिए डिप्लोमा या फिर कोई certificate होना चाहिए
महत्वपूर्ण लिंक
official सुचना डाउनलोड करे | click here |
apply Now | click here |
official website link | click here |
join for all jops & more info | Telegram ग्रुप |
निवेदन-आप सभी छात्र छात्रो से निवेदन है की अगर आपको यह कंटेंट( Computer Operator in 2021) आपके लिए उपयोगी(Computer Operator in 2021) रहा हो तो आप दुसरे के साथ भी शेयर करे अपने तक ही सिमित न रखे धन्यवाद